IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बरकरार रखना चाहेगी पांच वर्षों का वर्चस्व, आज खेला जाएगा पहला टी20 मैच
टेस्ट हो या वनडे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व चैंपियन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर अच्छा-खासा दबदबा रहा है। बीते पांच वर्षों से भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार श्रेष्ठता दर्ज करता आ रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 सीरीज जीती हैं। सूर्यकुमार यादव की टीम जब बुधवार को मनूका ओवल में पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी तो उसके सामने इस वर्चस्व को कायम रखने की चुनौती होगी। अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:32 IST
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बरकरार रखना चाहेगी पांच वर्षों का वर्चस्व, आज खेला जाएगा पहला टी20 मैच #CricketNews #International #IndiaVsAustralia #IndVsAusT202025MatchPreview #CanberraManukaOval #SubahSamachar
