IND vs SL: भारत ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की, श्रीलंका को 317 रन से हराया

भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। यह रनों के अंतर से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी। शानदार शतक जड़ने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में दो शतक की बदौलत 283 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SL: भारत ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की, श्रीलंका को 317 रन से हराया #CricketNews #International #IndVsSlLiveScore3rdOdi #IndVsSl3rdOdiLiveCricketScore #IndiaVsSriLanka3rdOdiLiveScore #IndiaVsSriLankaLive3rdOdi #IndiaVsSriLankaScoreLive #IndiaVsSriLanka #IndVsSl #IndVsSlLiveScore #LiveScoreIndVsSl #LiveCricketScore #भारतबनामश्रीलंका #SubahSamachar