IND vs SL: हार्दिक पांड्या के नाम से हो रहा भारत-श्रीलंका T20 सीरीज का प्रमोशन, लोग पूछे- तो रोहित युग समाप्त?
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के सामने नए साल में तीन मजबूत टीमों की चुनौती होगी। जनवरी से लेकर मार्च तक भारतीय टीम अपने घर में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे मैचों की सीरीज से होगी। टी20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि चयन समिति इस सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाएगी। वहीं, केएल राहुल को टी20 प्रोजेक्ट से बाहर किया जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा अभी भी अंगुली में लगी चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में उनका भी खेलना मुश्किल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 21:49 IST
IND vs SL: हार्दिक पांड्या के नाम से हो रहा भारत-श्रीलंका T20 सीरीज का प्रमोशन, लोग पूछे- तो रोहित युग समाप्त? #CricketNews #International #IndiaVsSriLankaT20Series #Broadcaster #IndVsSlT20Series #T20Series #Promotion #With #HardikPandya #Leaves #Fans #Wondering #SubahSamachar