Women's World Cup: 21वीं सदी में भारतीय महिला टीम की 7 सबसे यादगार वनडे जीत; इनमें से दो तो सेमीफाइनल में मिली
भारत ने 2025 महिला वनडे विश्व कप में इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराते हुए महिलाओं के वनडे इतिहास में सबसे बड़ा सफल चेज पूरा किया। इस जीत ने न केवल ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा, बल्कि भारत को फाइनल में पहुंचाकर यह सुनिश्चित किया कि इस बार फॉर्मेट में नया चैंपियन मिलेगा। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीतों में से एक बन गई, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब भारत ने असंभव को संभव किया। आइए नजर डालते हैं 21वीं सदी की उन ऐतिहासिक जीतों पर जिन्होंने भारत के महिला क्रिकेट की पहचान बदली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 16:12 IST
Women's World Cup: 21वीं सदी में भारतीय महिला टीम की 7 सबसे यादगार वनडे जीत; इनमें से दो तो सेमीफाइनल में मिली #CricketNews #International #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar
