IND vs SA Final: पहले बल्लेबाजी करो और विश्व कप जीतो! पिछले छह संस्करण में टॉस का यह आंकड़ा देख चौंक जाएंगे

महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतना जितना अहम है, उतना ही बड़ा फैसला होता है- पहले बल्लेबाजी करना या गेंदबाजी। आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो दशकों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। साल 2000 से अब तक हुए छह महिला वनडे विश्व कप फाइनल में पांच बार खिताब उसी टीम ने जीता है जिसने पहले बल्लेबाजी की। इस आंकड़े से भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने 2025 वनडे विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यानी भारत की पहले बल्लेबाजी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA Final: पहले बल्लेबाजी करो और विश्व कप जीतो! पिछले छह संस्करण में टॉस का यह आंकड़ा देख चौंक जाएंगे #CricketNews #International #IndiaWomenVsSouthAfricaWomen #SubahSamachar