Archery World Cup: भारत ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में जीता कांस्य, कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में आया पदक
भारत ने बुधवार को सत्र के पहले तीरंदाजी विश्व कप चरण एक की कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक से तालिका में अपना खाता खोला। अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और ऋषभ यादव की भारतीय टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एकतरफा कांस्य पदक मैच में डेनमार्क को 230-223 से आसानी से हरा दिया। भारतीय तीरंदाजी ने ऐतिहासिक दिन पर पोडियम स्थान हासिल किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक कार्यक्रम में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल करने की घोषणा की। इस कदम को देश की ओलंपिक उम्मीदों के लिए गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:04 IST
Archery World Cup: भारत ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में जीता कांस्य, कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में आया पदक #OtherSports #International #ArcheryWorldCup #India #WonBronze #ArcheryWorldCupStageOne #MedalCame #CompoundMensTeamEvent #SubahSamachar