अल्जीरिया दौरे पर भारतीय सेना प्रमुख: स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा किया, शिक्षकों-कैडेट्स की तारीफ की

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी इन दिनों अपने तीन दिवसीय अल्जीरिया के दौरे पर है। जहां हाल ही में उन्होंनेअल्जीरिया के तमेंटफॉस्ट स्थित स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा किया। इस संस्थान में उन्हें मिड-लेवल अधिकारियों को दी जाने वाली स्टाफ और उच्च कमान की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जनरल द्विवेदी ने शिक्षकों और प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से बातचीत की और उनकी प्रोफेशनलिज्म की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट सैन्य नेतृत्व के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अमेकिताआधिकारिक यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और अल्जीरिया के भूमि सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोस्तेफा स्माली से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। ये भी पढ़ें:-Defence: 'थिएटर कमान पर असहमति राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर दूर की जाएगी', मतभेद सामने आने के बाद सीडीएस चौहान बता दें कि इससे पहले, जनरल द्विवेदी ने अल्जीरिया की प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्था चेरशेल मिलिटरी एकेडमी का भी दौरा किया। यहां उन्होंने कैडेट्स को नेतृत्व की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को देखा और उच्च प्रशिक्षण मानकों के लिए स्टाफ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भारतीय और अल्जीरियाई सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग और सर्वोत्तम अभ्यासों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं। भी पढ़ें:-Defence: 'थिएटर कमान पर असहमति राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर दूर की जाएगी', मतभेद सामने आने के बाद सीडीएस चौहान अल्जीरिया के सैन्य संस्थान पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अल्जीरिया के टमेंटफॉस्ट स्थित 'स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ' का दौरा किया। यह संस्थान मिड-लेवल सैन्य अधिकारियों को स्टाफ और उच्च कमान की जिम्मेदारियों के लिए प्रशिक्षण देता है।भारतीय सेना ने इस दौरे की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सएक्सहैंडल पर साझा की। इसके साथ ही दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी को इस सैन्य स्कूल की भूमिका और प्रशिक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने वहां मौजूद फैकल्टी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से बातचीत की और उनके पेशेवर रवैये की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी को उत्कृष्ट सैन्य नेतृत्व और देश की निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 04:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अल्जीरिया दौरे पर भारतीय सेना प्रमुख: स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ का दौरा किया, शिक्षकों-कैडेट्स की तारीफ की #World #International #GeneralUpendraDwivedi #UpendraDwivedi #SchoolOfCommandAndMajorStaff #ArmyChief #Algeria #SubahSamachar