Indian Army: आर्मी के जवानों ने दो नागरिकों की बचाई जान, भारतीय सेना के घुड़सवारों ने ऊंचाई पर की यात्रा

भारतीय सेना के जवानों ने आज लद्दाख के खारदुंगला टॉप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए दो नागरिकों को समय पर निकाला। दोनों नागरिकों को सेना के जवानों ने समय पर चिकित्सा सहायता दी। वहीं भारतीय सेना(फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स) ने कहा कि उनका वाहन भी लद्दाख पुलिस के साथ मिलकर में बरामद किया गया है। सेना के घुड़सवारों ने की यात्रा पटियाला इन्फैंट्री ब्रिगेड से संबंधित भारतीय सेना के घुड़सवारों ने पूर्वी लद्दाख में पुराने शीतकालीन रेशम मार्ग-गपशान से सुल्तान चुस्कू तक यात्रा की। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घुड़सवारों ने ब्रिगेड कमांडर के नेतृत्व में उप-शून्य तापमान में अत्यधिक ऊंचाई पर 21 घंटे में 56 किमी की यात्रा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Army: आर्मी के जवानों ने दो नागरिकों की बचाई जान, भारतीय सेना के घुड़सवारों ने ऊंचाई पर की यात्रा #IndiaNews #National #IndianArmy #EasternLadakh #SubahSamachar