Maharajganj News: 11 किलो गांजा के साथ भारतीय गिरफ्तार

सोनौली। सीमा से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गांजा के साथ नेपाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। युवक थाईलैंड से गांजा लेकर नेपाल पहुंचा था। गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सुरक्षा कार्यालय के पुलिस प्रवक्ता और एसपी दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति भारत के केरल निवासी राथिस कुमार चंबुककारा गांधी के रूप में पहचान हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर बैंकॉक, थाईलैंड से भैरहवा पहुंचे एयर एशिया के विमान की जांच के दौरान 11 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसे राथिस ने अपने सामान में छिपा रखा था। इससे पहले हवाईअड्डा पुलिस ने 17 मार्च को एयर एशिया की उड़ान से आए एक भारतीय महिला से साढ़े सात किलोग्राम गांजा जब्त किया था। एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक को आवश्यक जांच के लिए जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही भेज दिया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: 11 किलो गांजा के साथ भारतीय गिरफ्तार #MaharajganjNews #SubahSamachar