World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, सुमित-नीरज ने भी किया विजयी आगाज

भारतीय मुक्केबाजों का विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है और सुमित कुंडू तथा नीरज ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। सुमित ने पुरुष मिडिलवेट वर्ग में जॉर्डन के मोहम्मद अल हुसैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया, जबकि महिला 65 किलोग्राम वर्ग में नीरज ने कड़े मुकाबले में फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालेनेन को 3-2 के खंडित फैसले से मात दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, सुमित-नीरज ने भी किया विजयी आगाज #Sports #International #IndianBoxer #SumitKundu #Neeraj #WorldBoxingChampionships #SubahSamachar