ICG: हथियार, गोला बारूद समेत 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नाव पकड़ी
भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने हथियार, गोला-बारूद और 300 करोड़ रुपये मूल्य के 40 किलो नशीले पदार्थ ले जा रही दस चालक दल वाली एक पाकिस्तानी नाव को सोमवार सुबह तड़के गुजरात तट पर रोक दिया। गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) से मिले इनपुट के आधार पर तटरक्षक बल ने 25 और 26 दिसंबर की रात को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) क्षेत्र में निगरानी के लिए तेज गश्ती जहाज आईसीजीएस अरिंजय को तैनात किया है। आईसीजी की ओर से जारी बयान के मुताबिक सुबह तड़के पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली अल सोहेली नाम की एक नाव भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमती दिखाई दी।आईसीजी नाव के ललकारने के बावजूद पाकिस्तानी नाव के चालक दल टालमटोल करते रहे। इसके बाद आईसीजी ने उन्हें चेतावनी देने के लिए गोलियां भी दागीं लेकिन वे रुके नहीं। इसके बाद आईसीजी के जवान ने पाकिस्तानी नाव को रोका और चालक दल समेत पूछताछ के लिए ओखा बंदरगाह ले गए। बीते 18 महीनों में गुजरात एटीएस और आईसीजी का यह सातवां संयुक्त अभियान है। जबकि ड्रग्स के साथ हथियार और गोलाबारूद पहली बार जब्त किए गए। इस दौरान कुल 1930 करोड़ रुपये कीमत के 346 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। वहीं 44 पाकिस्तानी और सात ईरानी क्रू को पकड़ा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 02:53 IST
ICG: हथियार, गोला बारूद समेत 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नाव पकड़ी #IndiaNews #National #IndianCoastGuard #PakistaniBoat #Arms #Ammunition #Drugs #GujaratCoast #SubahSamachar