VTOL Drone: भारतीय तटरक्षक ने VTOL ड्रोन के लिए पूरा किया पहला कॉन्ट्रैक्ट, समुद्री निगरानी होगी मजबूत
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मल्टीकॉप्टर (VTOL) ड्रोन के लिए पहला कॉन्ट्रैक्ट पूरा कर लिया है। फिलहाल10 मल्टीकॉप्टरड्रोन के लिए अनुबंध किया गया है।ये ड्रोनजहाजों के साथ-साथ तटीय स्टेशनों से भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ये निगरानी और सुरक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, ये ड्रोन दिन के साथ-साथ रात में भी खोज और बचाव में सहायक होंगे। आईसीजी ने भारत के समुद्री क्षेत्रों और खोज एवं बचाव क्षेत्र में लगातार बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए 2025 तक 100 अतिरिक्त ड्रोन शामिल करने की योजना बनाई है।इससे समुद्री निगरानी और मजबूत होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 19:47 IST
VTOL Drone: भारतीय तटरक्षक ने VTOL ड्रोन के लिए पूरा किया पहला कॉन्ट्रैक्ट, समुद्री निगरानी होगी मजबूत #IndiaNews #National #SubahSamachar