Noida News: निवेश का झांसा देकर भारतीय तट रक्षक के अधिकारी से 85.60 लाख की ठगी
निवेश का झांसा देकर भारतीय तट रक्षक के अधिकारी से 85.60 लाख की ठगी जालसाजों ने एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के अधिकारी से 85.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-52 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले शख्स भारतीय तट रक्षक में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 29 जून को उन्होंने यूट्यूब पर शेयर मार्केट संबंधी वीडियो देखा था। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर बाजार में निवेश करने पर 15 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा मिलने से लेकर अन्य तरह की जानकारी थी। इसके बाद उन लोगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इस ग्रुप में पहले से कई लोग मौजूद थे और सभी लोग शेयर मार्केट में मुनाफा होने की जानकारी दे रहे थे। ग्रुप में शुरुआत में जालसाजों ने प्रशिक्षण दिया। इसके बाद एक एप डाउनलोड कराया। डी मैट अकाउंट खुलवाया और ट्रेडिंग योजना में पंजीकरण कराया। जालसाज रोजाना रात आठ बजे से नौ बजे तक लगभग एक घंटे के लिए शेयर बाजार की तकनीकी की जानकारी देते थे। सबसे पहले 10 जुलाई को उन्होंने 2500 रुपये का निवेश किया। इसके बाद धीरे-धीरे करके जालसाजों ने विभिन्न बैंक खातों में कुल 28 बार में 85 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब उन्होंने 85 लाख रुपये से अधिक रुपये का निवेश कर दिया तब एप पर उनकी रकम 5.5 करोड़ रुपये दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तब 5.5 करोड़ रुपये का 15 प्रतिशत लगभग 70 लाख 45 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जब रकम जमा करने से मना किया तब जालसाजों ने संपर्क तोड़ दिया। डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन खातों की जानकारी की जा रही है, जिनमें रकम ट्रांसफर कराई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:44 IST
Noida News: निवेश का झांसा देकर भारतीय तट रक्षक के अधिकारी से 85.60 लाख की ठगी #IndianCoastGuardOfficerDupedOfRs85.60LakhOnPretextOfInvestment #SubahSamachar