Ujjain News: मैच के पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, भस्म आरती में हुए शामिल
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर पहुंची हुई है। कई खिलाड़ी दो दिनों से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शनिवार को विराट कोहली और कुलदीप यादव बाबा के दरबार मे पहुंचे। वे यहां सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान वे करीब 2 घंटे तक मंदिर प्रांगण में रहे और नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। वे पूरी तरह शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। भस्म आरती के दौरान विराट कोहली और कुलदीप यादव ने अपने मस्तक पर त्रिपुंड बनवाया और उसके बाद नंदी हाल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। वहीं, दूसरी ओर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने बाबा महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंटकर दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने गर्भगृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन कर जल अर्पित किया। दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अपर कलेक्टर और प्रशासक प्रथम कौशिक एवं सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा विराट कोहली एवंकुलदीप यादव का स्वागत एवं सम्मान किया गया। बाबा महाकाल के दर्शन कर कुलदीप यादव ने मीडिया से कहा कि महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा, क्रिकेट के साथ-साथ अपनी लाइफ में भी अच्छा करते रहे, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे बस यही मांगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:20 IST
Ujjain News: मैच के पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, भस्म आरती में हुए शामिल #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainBabaMahakal #ViratKohli #KuldeepYadav #MahakaleshwarTemple #IndianCricketTeam #IndiaVsNewZealandOdi #SubahSamachar
