Chandigarh News: भारतीय डॉजबॉल टीम 25 सितंबर को जापान रवाना होगी

चंडीगढ़। एशियाई डॉजबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जापान में 27 व 28 सितंबर को होगा। इसमें हिस्सा लेने वाली टीम को भारतीय डॉजबॉल महासंघ की ओर से भेजा जा रहा है। भारतीय दल 25 सितंबर को जापान के लिए रवाना होगा। भारतीय डॉजबॉल टीम का कोचिंग कैंप पंजाब विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहा है। भारतीय टीम को 22 सितंबर सोमवार को किट वितरित की जाएगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: भारतीय डॉजबॉल टीम 25 सितंबर को जापान रवाना होगी #IndianDodgeballTeamToLeaveForJapanOnSeptember25 #SubahSamachar