Indian Embassy: कतर में हिरासत में लिए गए नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों से मिले दूतावास के अधिकारी

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कतर में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने वहां हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों से तीसरी बार मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस बार उनके साथ वकील भी थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हम कतर में भारतीयों को हिरासत में लिए जाने के मामले से अवगत है। हमने वहां के प्रशासन के समक्ष इस मामले को लगातार उठाया है। इस महीने की शुरुआत में इन भारतीयों के परिवार के कुछ सदस्य भी वहां गए थे और उनसे भेंट की थी। कतर में इन भारतीय नागरिकों को करीब चार महीने पहले हिरासत में लिया गया था। ये सभी 8 भारतीय दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करते थे। यह कंपनी कतरी एमिरी नेवी को प्रशिक्षण दे रही थी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इन अधिकारियों को किस मामले में हिरासत में लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 05:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Embassy: कतर में हिरासत में लिए गए नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों से मिले दूतावास के अधिकारी #IndiaNews #National #NdianEmbassy #IndianEmbassyOfficial #Ex-navyPersonnel #Qatar #SubahSamachar