Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ शिविर में शामिल महिला पहलवान करेंगी शिकायत, साथ लाएंगी सबूत

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साक्ष्यों के साथ यौन शोषण की शिकायत करने जा रहीं जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय शिविर में शामिल रहीं महिला पहलवान हैं। ये पहलवान लखनऊ के लगे शिविर में शामिल रही हैं। इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में शिकायत के लिए साक्ष्यों के साथ सामने आने वाली महिला पहलवानों की संख्या बढ़ सकती है। हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों की भी हैं पहलवान शिकायत के लिए आगे आने वाली पहलवानों में सिर्फ हरियाणा की ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी संबंधित हैं। धरने पर बैठीं विनेश ने तो यहां तक कहा कि यूपी की कई लड़कियां पहलवानी करनी आईं, लेकिन छोटी उम्र में ही उन्होंने पहलवानी छोड़ दी। इसका कारण क्या है विनेश ने पांच से छह महिला पहलवानों के साक्ष्यों के साथ सामने आने का दावा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ शिविर में शामिल महिला पहलवान करेंगी शिकायत, साथ लाएंगी सबूत #Sports #International #WrestlersProtest #SubahSamachar