Nations Cup: नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, शिविर के बाद हुआ चयन; गुरप्रीत की वापसी
भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील ने सीएएफए नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से हो रहा है। जमील हाल ही में टीम के कोच बने हैं और यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम ग्रुप बी में शामिल है जिसमें मेजबान ताजिकिस्तान, गत चैंपियन ईरान और अफगानिस्तान भी मौजूद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:16 IST
Nations Cup: नेशन्स कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, शिविर के बाद हुआ चयन; गुरप्रीत की वापसी #Football #National #IndianFootballTeam #FootballTeamNewHeadCoach #KhalidJamil #CafaNationsCup #SubahSamachar