Pawandeep Rajan: पवनदीप राजन के स्वास्थ्य पर आया अपडेट, जानिए अब कैसी है गायक की हालत?
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के साथ 5 मई की सुबह हुए हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट आया है। मंगलवार (6 मई) सुबह उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि पवनदीप को कई गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ फ्रैक्चर की सर्जरी हो चुकी है, जबकि बाकी चोटों का इलाज अगले कुछ दिनों में होगा। उनकी बहन ने भी फैंस से भावुक अपील की है कि वे पवनदीप की तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें। Raid 2 Day 5 Box Office Collection:पास या फेल सोमवार की परीक्षा में कैसा रहा 'रेड 2' का हाल, जानिए कारोबार
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:34 IST
Pawandeep Rajan: पवनदीप राजन के स्वास्थ्य पर आया अपडेट, जानिए अब कैसी है गायक की हालत? #Entertainment #IndianIdol12 #PawandeepRajan #PawandeepRajanHealthUpdate #Bollywood #SubahSamachar