Indian Idol 15 Winner: जीती हुई राशि का क्या करेंगी इंडियन आइडल 15 की विजेता मानसी घोष, किसे मानती हैं आर्दश

सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष ने रविवार को इंडियन आइडल 15 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये जीते। इसके साथ ही उन्हें एक लग्जरी कार भी मिली। इसी बीच उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह जीती हुई राशि का क्या करेंगी और वह किसे अपना आर्दश मानती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Idol 15 Winner: जीती हुई राशि का क्या करेंगी इंडियन आइडल 15 की विजेता मानसी घोष, किसे मानती हैं आर्दश #Television #ManasiGhosh #Badshah #VishalDadlani #ShreyaGhoshal #SubahSamachar