UP: सिंगर पवनदीप को दिल्ली से यहां जाने के लिए पकड़नी थी फ्लाइट, एंबुलेंस चालक बना मददगार; हादसे की पूरी कहानी
Indian Idol 12 Winner:इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के सड़क हादसे में घायल होने की खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है। पवनदीप की दोस्त अरुणिता ने अपने फेसबुक पेज पर हादसे की खबर शेयर की तो उनके फैंस और फॉलोअर्स ठीक होने की दुआ करने लगे। सभी ने हादसे को लेकर दुख जताया। घायल पवनदीप राजन का नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनके एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी कई सर्जरी होनी है। उनके फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि पवनदीप होश में है और उनकी हालत में पहले से सुधार है। पवनदीप राजन मूलरूप से उत्तराखंड में चंपावत जिले के सिलेन टाक के रहने वाले हैं। रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से दिल्ली जा रहे थे। उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचना था। इस दौरान उनकी कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे सीओ (ऑफिस के सामने) खड़े कैंटर में घुस गई। यह हादसा चालक राहुल सिंह को झपकी आने के कारण हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:12 IST
UP: सिंगर पवनदीप को दिल्ली से यहां जाने के लिए पकड़नी थी फ्लाइट, एंबुलेंस चालक बना मददगार; हादसे की पूरी कहानी #CityStates #Moradabad #Amroha #UttarPradesh #PawandeepRajan #SubahSamachar