अमेरिकी सैनिकों ने क्यों बांधे हाथ-पैर?: पीलीभीत के गुरप्रीत ने बताया पूरा सच; 37 लाख खर्च करके गया था विदेश
अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले कागुरप्रीत सिंह भी शामिल है। पूरनपुर निवासी गुरप्रीत सिंह को दिल्ली से लेकर आई पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद परिजन कोसौंप दिया। कर्ज लेकर 22 लाख रुपये खर्च कर डंकी के जरिए अमेरिका पहुंचे गुरप्रीत को अमेरिका की सीमा में प्रवेश करते ही अमेरिकीफोर्स ने पकड़ लिया। 22 दिन तक अमेरिका में डिटेंशन कैंप में रखने के बाद वापस भारत भेज दिया। गांव बंजरिया निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्टडी वीजा पर सितंबर 2022 में 15 लाख रुपये खर्च कर नगर में आईलेट सेंटरचलाने वाले संचालक के माध्यम से इंग्लैंड गया था। इंग्लैंड में स्टडी वीजा पर विदेश भेजने वाले से छह महीने की फीस जमा करना तय हुआथा, लेकिन उसने दो महीने की फीस नहीं जमा की। इस वजह से इंग्लैंड में उसे स्कूल से निकाल दिया गया। इसके बाद मजदूरी करइंग्लैंड में रहता रहा। इस दौरान वीजा की अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद भी रिस्क पर इंग्लैंड में रहता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:05 IST
अमेरिकी सैनिकों ने क्यों बांधे हाथ-पैर?: पीलीभीत के गुरप्रीत ने बताया पूरा सच; 37 लाख खर्च करके गया था विदेश #CityStates #Bareilly #Pilibhit #IllegalIndianImmigrants #IndianImmigrantsDeportation #SubahSamachar