Navy: अरब सागर में भारतीय नौसेना करेगी अभ्यास, पाकिस्तान ने भी ड्रिल का जारी किया नोटम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अरब सागर में अलग-अलग दो दिनों तक अभ्यास करने वाली हैं। भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए नोटम जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, भारत का अभ्यास गुजरात के पोरबंदर और ओखा के तट पर होगा। खबर अपडेट हो रही है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:11 IST
Navy: अरब सागर में भारतीय नौसेना करेगी अभ्यास, पाकिस्तान ने भी ड्रिल का जारी किया नोटम #IndiaNews #National #IndianNavy #Drills #ArabianSea #PakistanNavy #Pakistan #SubahSamachar