Indian Navy Jobs 2025: नौसेना में 10वीं पास के लिए 1250+ नौकरियां! इस दिन से करें आवेदन; जानें योग्यता और जरूर
Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने 1250 से ज्यादा सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से नेवी की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर शुरू होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,266 पदों पर सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की नियुक्ति की जाएगी। योग्यता और जरूरी शर्तें इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए। अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो, या फिर मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इस भर्ती में उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस ट्रेड का चयन वे करेंगे, उसी के लिए उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा और उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी होगा। चूंकि सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर होगी, इसलिए उम्मीदवार केवल उसी ट्रेड की परीक्षा दे पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने पूरा और सही आवेदन किया है। 25 से अधिक नहीं होनी चाहिए आयु इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:20 IST
Indian Navy Jobs 2025: नौसेना में 10वीं पास के लिए 1250+ नौकरियां! इस दिन से करें आवेदन; जानें योग्यता और जरूर #GovernmentJobs #National #SubahSamachar