US: अमेरिका में भारतीय मूल के काउंटी के जज केपी जॉर्ज गिरफ्तार, धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में गिरी गाज
फोर्ट बेंड काउंटी के जज केपीजॉर्ज को शुक्रवार को दो गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन पर वायर धोखाधड़ी और एक अभियान वित्त रिपोर्ट में गड़बड़ी करने के आरोप हैं, जिसके चलते धन शोधन के आरोप भी लगाए गए हैं। बता दें कि 2018 से काउंटी जज के रूप में कार्यरतभारतीय मूल केजॉर्ज कोगिरफ्तार करने के बाद काउंटी जेल में ले जाया गया, जहां उन्होंने 20,000 डॉलर की जमानत पर रिहाई पाई। क्या है जज पर आरोप, समझिए वहीं अब बात अगर जज पर लगे आरोपों की करें तो जॉर्ज परआरोप है कि उन्होंने $30,000 से $150,000 के बीच धन शोधन किया। हालांकि अपने पक्ष मेंजॉर्ज ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। साथ हीयह भी कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। ये भी पढ़ें:-Ukraine Crisis: 'सबसे मजबूत देश और इतनी कमजोर प्रतिक्रिया', जेलेंस्की ने रूसी हमले के बाद की अमेरिका की निंदा साथ ही मामले में अधिकारियों ने बताया कि नए आरोप 2023 के एक अलग मामले से जुड़े नहीं हैं, जिसमें जॉर्ज और उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ तरल पटेल पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर श्री जॉर्ज के 2022 के चुनावी अभियान के खिलाफ झूठे नस्लवादी हमले किए थे। ये भी पढ़ें:-Piyush Goyal: उभरते उद्यमियों को मिलेगा सहारा, पीयूष गोयल ने लॉन्च किया स्टार्टअप इंडिया डेस्क डीए कार्ययाल ने दी जानकारी वहीं इस मामले में डीएकार्यालय ने एक बयान में कहा कि ये नए आरोप पहले के मामलें से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कार्यालय जनता की ईमानदारी और नैतिकता के प्रति प्रतिबद्ध है। हालांकि जॉर्जइन आरोपों को गलत बताया और कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है और मैं अपनी बेगुनाही का पूरी ताकत से बचाव करूंगा।इसके अलावा, उन्होंने डी.ए. कार्यालय पर गलत तरीके से पेश आने का आरोप भी लगाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:07 IST
US: अमेरिका में भारतीय मूल के काउंटी के जज केपी जॉर्ज गिरफ्तार, धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में गिरी गाज #World #International #America #IndianOriginJudge #JudgeKpGeorge #AmericanCounty #MoneyLaunderingCase #SubahSamachar