America: भारतीय पीएचडी छात्रा ने किया अमेरिका से सेल्फ डिपोर्ट; बोली- माहौल खतरनाक और अस्थिर लग रहा था
New York: कोलंबिया विश्वविद्यालय में पढ़ रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने अपना वीजा रद्द होने के बाद अमेरिका छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जब अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट पहली बार उनके अपार्टमेंट के दरवाजे पर पहुंचे, तो वह बेहद डरावना पल था। 37 वर्षीय श्रीनिवासन को हाल ही में पता चला था कि उनका छात्र वीजा रद्द कर दिया गया है। जब तीन इमिग्रेशन एजेंटों ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी, तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दिन जब एजेंट दोबारा आए, तब भी वह वहां नहीं थीं। उन्होंने जल्दी-जल्दी कुछ सामान पैक किया, अपनी बिल्ली को एक दोस्त के पास छोड़ा और न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे से कनाडा के लिए उड़ान भर ली। जब गुरुवार की रात एजेंट तीसरी बार आए और न्यायिक वारंट के साथ उनके अपार्टमेंट में दाखिल हुए, तब तक वह वहां से जा चुकी थीं। श्रीनिवासन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि माहौल इतना अस्थिर और खतरनाक लग रहा था कि मैंने तुरंत फैसला लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:34 IST
America: भारतीय पीएचडी छात्रा ने किया अमेरिका से सेल्फ डिपोर्ट; बोली- माहौल खतरनाक और अस्थिर लग रहा था #Education #National #RanjaniSrinivasan #DonaldTrump #America #SubahSamachar