Indian Railway: जम्मू मंडल में भारी बारिश से रेल यातायात बाधित, 10 ट्रेनें रद्द, जानें देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 में तकनीकी समस्या आने के चलते कई प्रमुख रेलसेवाएं रद्द कर दी गई हैं। रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी: गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस गाड़ी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस यह भी पढ़ें-Jalore Weather:जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल यात्रियों को सलाह रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। मौसम और तकनीकी समस्याओं के चलते सेवाओं में बदलाव हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Railway: जम्मू मंडल में भारी बारिश से रेल यातायात बाधित, 10 ट्रेनें रद्द, जानें देखें लिस्ट #CityStates #Ajmer #Barmer #Rajasthan #RajasthanNews #SubahSamachar