Indian Railways: जब ये ट्रेन चलती है तो VIP और VVIP रेलों को रोककर पहले इस ट्रेन को दिया जाता है पास
भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों को ट्रेन में सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है। अक्सर ट्रेनों में सफर करते समय देखने को मिलता है कि कुछ ट्रेनों को रोककर दूसरी को पास दिया जाता है। वंदे भारत, शताब्दी या कोई स्पेशल ट्रेन जब आती है तो उन्हें पास देने के लिए दूसरी ट्रेनों को ट्रैक पर रुकवा दिया जाता है। वहीं क्या आपको भारत की एक ऐसी ट्रेन के बारे में पता है, जिसको पास देने के लिए न केवल वंदे भारत, शताब्दी जैसी ट्रेनों को रोका जाता है बल्कि जब यह ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती है तो उस समय वीआईपी से वीवीआईपी ट्रेनों को भी रुकना पड़ता है। आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक ऐसी ही खास ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:26 IST
Indian Railways: जब ये ट्रेन चलती है तो VIP और VVIP रेलों को रोककर पहले इस ट्रेन को दिया जाता है पास #Utility #National #IndianRailways #AccidentReliefMedicalTrain #AccidentReliefTrain #AccidentReliefMedicalTrainInHindi #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar