Indian Railways: टिकट बुक करते समय जरूर करें इस विकल्प का चयन, स्लीपर के टिकट पर एसी क्लास में कर सकते हैं सफर

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर के समययात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नियम बना रखे हैं। इसके अलावा वह लगातार नई-नई सुविधाओं को जोड़ता रहता है। बीते कुछ वर्षोंमें भारतीय रेलवे का ऑटो अपग्रेडेशन नियमसबसे अधिक चर्चा में रहाहै। भारतीय रेलवे कीऑटो अपग्रेडेशन सुविधा उन यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बेहतर श्रेणी में सफरकरने का मौका देती है, जिनकी सीटें लोअर क्लास में बुक होती हैं। हालांकि, इसके लिए चार्ट तैयार होने के बाद उच्च क्लास में सीटों का खाली होना जरूरी है। कई बार यात्री ट्रेन टिकट बुक करते समय इस फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, भारतीय रेलवे का यह फीचर यात्रियों के सफर को और आरामदायक बना सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Railways: टिकट बुक करते समय जरूर करें इस विकल्प का चयन, स्लीपर के टिकट पर एसी क्लास में कर सकते हैं सफर #Utility #National #IndianRailways #IndianRailwaysRules #IndianRailwaysAutoUpgradation #IndianRailwayAutoUpgradation #SubahSamachar