Maruti Suzuki: मारुति ने 2022 में रेलवे के जरिए इतने लाख कारों को किया डिस्पैच, जो अब तक का सबसे ज्यादा है

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने कैलेंडर वर्ष 2022 में Indian Railways (भारतीय रेलवे) के जरिए 3.2 लाख से ज्यादा वाहनों की ढुलाई की है, जो किसी भी कैलेंडर वर्ष में रेल मोड का इस्तेमाल करते हुए अब तक का सबसे बड़ा डिस्पैच है। इससे कंपनी को लगभग 1,800 मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन को कम करने और वर्ष के दौरान 50 मिलियन (5 करोड़) लीटर से ज्यादा ईंधन बचाने में मदद मिली है। इस तरह कंपनी ने कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने में योगदान दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maruti Suzuki: मारुति ने 2022 में रेलवे के जरिए इतने लाख कारों को किया डिस्पैच, जो अब तक का सबसे ज्यादा है #Automobiles #National #MarutiSuzukiCars #MarutiSuzuki #IndianRailways #SubahSamachar