Indian Railways: भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब टीटीई को करना होगा ये काम, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर नए-नए नियमों को लागू करता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक नया नियम लागू किया है, जिसका रेल यात्रियों को फायदा होगा। दरअसल, अब TTE और TC की हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर सबसे पहले की गई है। डीडीयू भारतीय रेल का पहला स्टेशन है, जहां पर यह हाईटेक व्यवस्था लागू की गई है। कहां-कहां लागू की गई नई प्रणाली पूर्व मध्य रेल के साथ-साथ, उत्तर रेलवे (बनारस मंडल), पश्चिम रेलवे (रतलाम मंडल), मध्य रेलवे (सीएसएमटी, पुणे, सोलापुर), पूर्व रेलवे (मालदा), दक्षिण पश्चिम रेलवे (मैसूर), पश्चिम मध्य रेलवे (भोपाल, कोटा), दक्षिण रेलवे (मदुरै, पालघाट, त्रिची) जैसे जोन में भी इस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भी यह प्रणाली जल्द लागू होने वाली है। कैसे काम करता है बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम यह बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम आधार आधारित है। इसमें साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली लॉबी में मौजूद टीटीई/टीसी को उनके ड्यूटी शुरू और खत्म करने का समय रियल टाइम में रिकॉर्ड होगा। इसके माध्यम से कर्मचारी फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस प्रक्रिया में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। यह प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी और गोपनीय है। PMVY:कैसे जुड़ सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से यहां जानें आवेदन का तरीका Aadhaar Card:आधार में करवाना है नाम, एड्रेस या मोबाइल नंबर अपडेट, तो जानें क्या है तरीका यात्रियों को क्या होगा फायदा अब फर्जी हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी। कब और कौन ड्यूटी पर है। इसका लाइव डेटा मिलेगा। ड्यूटी रोस्टर और हैंड हेल्ड टर्मिनल से इंटीग्रेशन होगा, जिससे जवाबदेही बढ़ेगी। इससे सेवाओं में सुधार होगा, जिसका यात्रियों को फायदा होगा। बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से टीटीई की जवाबदेही तय की जाएगी, जिससे यात्रियों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और भी मजबूत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Railways: भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब टीटीई को करना होगा ये काम, यात्रियों को मिलेगा फायदा #Utility #National #IndianRailways #BiometricAttendanceSystemForTte #LRailwayIntroducesBiometricAttendance #SubahSamachar