Railways: रेल यात्रियों की मौज, अब स्टेशनों पर खुलेंगे इन फेमस फूड ब्रांड के आउलेट, इसलिए हुआ पॉलिसी में बदलाव
आने वाले दिनों में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर भी प्रीमियम ब्रांड की सुविधाएं मिलेगी। सफर के दौरान यात्री अब मैकडॉनल्ड्स, केएफसी जैसे मशहूर प्रीमियम फूड का आनंद उठा सकेंगे। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे के एक प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने बड़ी राहत देते हुए प्रीमियम ब्रांड केटरिंग आउटलेट की अनुमति देने का फैसला किया है। जो कि सभी रेल जोन में लागू होने वाला है। इसके तहत अब मैकडोनाल्ड, केएफसी, पिज्जा हट, बास्किन रॉबिन्स, हल्दीराम, बीकानेर वाला,रीबॉक जैसे ब्रांड स्टेशन परिसर में अपने फूड आउटलेट खोल सकेंगे। आने वाले दिनों में कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। रेलवे ने साफ किया है कि, प्रीमियम ब्रांड वाले ये नए आउटलेट अब सिर्फ ई-ऑक्शन के जरिए ही दिए जाएंगे। इसके लिए ई-ऑक्शन सिस्टम में एक नया सेक्शन बनाया जाएगा। हर आउटलेट पांच साल के लिए मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे बाकी कैटरिंग स्टॉल दिए जाते हैं। लाइसेंस फीस और दूसरी शर्त भी मौजूद कैटरिंग पॉलिसी के अनुसार ही रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:39 IST
Railways: रेल यात्रियों की मौज, अब स्टेशनों पर खुलेंगे इन फेमस फूड ब्रांड के आउलेट, इसलिए हुआ पॉलिसी में बदलाव #IndiaNews #National #IndianRailways #FamousFoodBrands #FoodOutlets #RailwayStations #TrainPolicy #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar
