Railway: त्योहारों में नहीं होगी अफरातफरी, रेलवे ने इन 76 के लिए बनाया प्लान, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
त्योहारों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अक्सर बेकाबू हो जाती है। दिवाली, छठ, दुर्गापूजा, होली और रक्षाबंधन जैसे अवसरों पर प्लेटफॉर्म तक पर पैर रखने की जगह नहीं बचती। इस अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने अब बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री ने देशभर के 76 रेलवे स्टेशनों पर नए यात्री होल्डिंग एरिया बनाने की योजना को मंजूरी दी है। यह पहल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए सफल मॉडल से प्रेरित है। रेल मंत्रालय के अनुसार, नए यात्री होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन में तैयार किए जाएंगे, ताकि उन्हें प्रत्येक स्टेशन की जरूरत और स्थानीय स्थिति के अनुसार ढाला जा सके। रेल मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी 76 होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य 2026 के त्योहार सीजन से पहले पूरा कर लिया जाए। यह परियोजना रेलवे के स्मार्ट स्टेशन, स्मार्ट सफर मिशन को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। रेल मंत्री के अनुसार, यह कदम केवल भीड़ प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करना है। 2026 तक सभी नए होल्डिंग एरिया बन जाने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं, डिजिटल टिकटिंग सिस्टम और एआई-आधारित सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:20 IST
Railway: त्योहारों में नहीं होगी अफरातफरी, रेलवे ने इन 76 के लिए बनाया प्लान, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं #IndiaNews #National #IndianRailways #FestivalSeason #RailwayPassengers #TrainCrowding #RailwayMinistry #AshwiniVaishnaw #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar
