Indian Railway: तूफान से भी तेज चलेगी ट्रेन, सैटेलाइट से खोजा अंग्रेजों के जमाने का ट्रैक, नमक के नीचे दबा था

देश भर में चलने वाली ट्रेने धीरे-धीरे हाईटैक होती जा रही हैं। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर सफर में लगने वाले समय को कम किया जा रहा है। इस काम को और आसान बनाने के लिए देश का पहला हाई स्पीड डेडिकेटेड ट्रायल ट्रैक राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के नांवा शहर में सांभर झील के बीच बनकर लगभग तैयार हो गया है। 967 करोड़ की लागात से बने इस 64 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर हाई स्पीड, सेमी हाई स्पीड, बुलेट और मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के दौरान इन ट्रेनों रफ्तार 220 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Railway: तूफान से भी तेज चलेगी ट्रेन, सैटेलाइट से खोजा अंग्रेजों के जमाने का ट्रैक, नमक के नीचे दबा था #CityStates #Rajasthan #National #RajasthanNews #BulletTrainInIndia #BulletTrain #SubahSamachar