Indian Railways: कितने तरह की होती हैं वेटिंग लिस्ट? कौन सी होती है पहले कंफर्म?
भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों को चला रहा है। इन ट्रेनों में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। भारतीय रेलवे का विशाल नेटवर्क देशभर के विभिन्न क्षेत्रों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। हालांकि, भारतीय ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको टिकट बुक करना जरूरी है। कई बार ट्रेनों में जब कंफर्म सीट नहीं होती है तो यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है। वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि भारतीय ट्रेनों में कितने तरह के वेटिंग टिकट होते हैं और कौन सा वेटिंग टिकट सबसे पहले कंफर्म होता है GNWL जनरल वेटिंग लिस्ट जनरल वेटिंग लिस्ट आपको तब मिलता है जब आप ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक बुकिंग करते हैं। जनरल वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने की संभावना काफी अधिक होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 13:33 IST
Indian Railways: कितने तरह की होती हैं वेटिंग लिस्ट? कौन सी होती है पहले कंफर्म? #Utility #National #IndianRailways #HowManyTypesOfWaitingList #IndianRailwaysFacts #IndianRailwaysNews #SubahSamachar
