Railway: स्टेशन के साथ अब डाकघर से भी कटेगा टिकट, त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए नई सुविधा, जाने प्रक्रिया
दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेन टिकटों के लिए परेशान रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए न तो लंबी लाइनों में लगने की जरूरत है और न ही स्टेशन तक जाने की। भारतीय डाक विभाग ने रेलवे मंत्रालय के साथ मिलकर नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य है कि गांव, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी टिकट बुकिंग की सुविधा आसानी से मिल सके, खासकर वहां जहां न तो रेलवे स्टेशन है और न ही आरक्षण काउंटर। यह नई व्यवस्था त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने और ग्रामीण इलाकों में यात्रा को सुविधाजनक बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 12:08 IST
Railway: स्टेशन के साथ अब डाकघर से भी कटेगा टिकट, त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए नई सुविधा, जाने प्रक्रिया #IndiaNews #National #IndianRailways #PostOffice #FestiveSeason #TrainTicketsBooking #TrainTicketService #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar