Train Ticket: क्या होता है करंट और तत्काल ट्रेन टिकट में फर्क? जानें कब बुक किया जा सकता है ये टिकट

Current And Tatkal Train Ticket: भारतीय रेलवे हर रोज एक शहर से दूसरे शहर, एक राज्य से दूसरे राज्य तक में ट्रेनों का संचालन करता है। भारतीय ट्रेन नेटवर्क काफी बड़ा ट्रेन नेटवर्क है। रोजाना लगभग एक बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। एसी से लेकर जनरल कोच तक में आप टिकट बुक कर आसानी से सफर कर सकते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। ये भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: क्या जून में ही आएगी 20वीं किस्त या सरकार का है कुछ और प्लान यहां जानें किसान पर ये हम सब जानते हैं कि ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए रेलवे यात्रियों को अलग-अलग तरह के टिकट के विकल्प देता है। उदाहरण के लिए जैसे, करंट और तत्काल ट्रेन टिकट, लेकिन क्या आप इन दोनों के बीच का फर्क जानते हैं शायद नहीं, लेकिन आप यहां इसके बारे में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं तत्काल और करंट ट्रेन टिकट में क्या अंतर है। अगली स्लाइड्स में यात्रीगण इस बारे में आसानी से जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Train Ticket: क्या होता है करंट और तत्काल ट्रेन टिकट में फर्क? जानें कब बुक किया जा सकता है ये टिकट #Utility #National #TatkalTicket #CurrentTrainTicketBooking #SubahSamachar