Indian Railways : कुछ ही मिनटों में ट्रेनों की सीटें फुल, अब स्पेशल का इंतजार; कन्फर्म टिकट की बुकिंग चुनौती
दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने की तैयारी कर रहे दिल्ली–एनसीआर के यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग बड़ी चुनौती बन गई है। 20 अगस्त की सुबह जैसे ही 19 अक्तूबर (छोटी दीपावली) की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई, दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में कुछ ही मिनटों में बुकिंग क्लोज और रिग्रेट की स्थिति बन गई। एसी क्लास की सीटें तो पलभर में भर गईं, वहीं स्लीपर क्लास में भी लंबी वेटिंग लिस्ट दर्ज हो गई। ट्रेन में सीटों की भारी मांग का सीधा कारण दीपावली और छठ महापर्व है। इस बार दीपावली 20 अक्तूबर (सोमवार) को है, इससे एक दिन पहले 19 अक्तूबर को छोटी दीपावली व नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। इसी वजह से 19 अक्तूबर की यात्रा के लिए भारी संख्या में लोगों ने टिकट बुक कराने की कोशिश की और परिणामस्वरूप ट्रेनों की सीटें चंद मिनटों में भर गईं। दिल्ली–एनसीआर में कामकाज करने वाले लाखों लोग दीपावली और छठ पर गांव लौटते हैं। टिकट न मिलने से कई लोग परेशान हैं। बिहार के मुंगेर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि परिवार के साथ दीपावली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही हैं। अब छठ की बुकिंग का इंतजार रहेगा। वहीं दरभंगा निवासी प्रमोद ने बताया कि त्योहार पर टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। सरकार को स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम करना होगा। दिल्ली से बिहार–पूर्वांचल की प्रमुख ट्रेनों की स्थिति नई दिल्ली–राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस सभी में बुकिंग क्लोज। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, अमृत भारत एक्सप्रेस इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। वहीं सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस थर्ड एसी में 140 ज्यादा वेटिंग। श्रमजीवी एक्सप्रेस एसी क्लास बुकिंग क्लोज, स्लीपर में 120 से ज्यादा की वेटिंग, नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस थर्ड एसी में 146 वेटिंग, अन्य एसी क्लास क्लोज। वहीं आनंद विहार–पटना स्पेशल और फरक्का एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है। अब कम हो गई है वेटिंग टिकट की बुकिंग रेलवे के नियमों के अनुसार अब वेटिंग टिकट कुल सीटों के 25 फीसदी तक ही जारी किए जाते हैं। इसी वजह से पहले से भी तेजी से बुकिंग बंद हो रही है। पहले कुल सीट का करीब 50 फीसदी तक वेटिंग टिकट दिए जाते थे, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। बहुत कम वेटिंग टिकट कन्फर्म हो पाती थी। इस बदलाव का फायदा यह है कि अब करीब 75 फीसदी वेटिंग टिकट कन्फर्म हो हो जाता है। इससे यात्रियों की कन्फर्म सीट पाने की संभावना पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन उत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और जरूरत पड़ने पर ऑन डिमांड ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 06:59 IST
Indian Railways : कुछ ही मिनटों में ट्रेनों की सीटें फुल, अब स्पेशल का इंतजार; कन्फर्म टिकट की बुकिंग चुनौती #CityStates #DelhiNcr #Delhi #IndianRailways #SubahSamachar