Indian Railways: ट्रेन में लगे पंखों को नहीं कर सकता कोई चोरी, जानेंगे तकनीक तो पड़ जाएंगे सोच में
Indian Railways: आपने कभी न कभी तो भारतीय ट्रेन से सफर किया ही होगा और इस दौरान आपने कई तरह की सुविधाओं का लुफ्त भी उठाया होगा। जैसे- शौचालय की व्यवस्था, खानपान की सुविधा आदि। इसके अलावा अगर आप देखेंगे तो एसी क्लास में तो एसी होता ही है, लेकिन लोकल से लेकर स्लीपर क्लास तक में यात्रियों की सुविधा के लिए पंखे भी लगे होते हैं। वहीं, कई मामले ऐसे सामने आते हैं जिनमें लोग रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं या फिर इसे चोरी कर ले जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के पंखे को अगर चोरी कर भी लिया जाए तो ये घरों पर नहीं चल सकता इसलिए अब चोर भी ये पंखे चोरी नहीं कर पाते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं आखिर ऐसा कैसे हो पाता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 15:54 IST
Indian Railways: ट्रेन में लगे पंखों को नहीं कर सकता कोई चोरी, जानेंगे तकनीक तो पड़ जाएंगे सोच में #Utility #National #TrainFanVoltage #IndianRailways #SubahSamachar