London: लंदन में भारतीय रेस्तरां में लगाई आग, खाना खा रहे पांच लोग झुलसे; संदिग्ध पिता-पुत्र गिरफ्तार
लंदन में स्थित एक भारतीय रेस्तरां में आगजनी की घटना सामने आई है। इस घटना में रेस्तरां में खाना खा रहे पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि संदिग्धों ने पहले ग्राहकों की मौजूदगी में रेस्तरां के भीतर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और जब तक कोई कुछ समझ पाता, संदिग्ध आरोपियों ने आग लगा दी। जिससे रेस्तरां पलक झपकते ही आग की लपटों में घिर गया। क्या है मामला मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि लंदन के इलफोर्ड इलाके में इंडियन एरोमा नामक एक भारतीय रेस्तरां हैं। शुक्रवार की रात इसमें आगजनी की गई। इस घटना में रेस्तरां में मौजूद तीन महिलाएं और दो पुरुष आग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। This is the Indian restaurant that was targeted in an arson attack. This is horrific pic.twitter.com/i0E6v2NeE8 — Narinder Kaur (@narindertweets) August 24, 2025 संदिग्ध पिता-पुत्र गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिनमें से पिता की उम्र करीब 54 साल और बेटे की उम्र 15 साल है। पुलिस ने इस मामले में लोगों से भी जानकारी देने की अपील की है। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात है। आगजनी में रेस्तरां को भारी नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि नकाबपोश हमलावरों ने पहले रेस्तरां में ज्वलनशील पदार्थ गिराया। इस दौरान रेस्तरां में ग्राहक बैठे दिख रहे हैं। जैसे ही ग्राहक कुछ समझ पाते या वहां से निकल पाते आरोपियों ने आग लगा दी और पलक झपकते ही आग ने पूरे रेस्तरां को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद लोग बाहर की तरफ भागे। ये भी पढ़ें-UK:अदालत के एक आदेश के बाद ब्रिटेन में भी अप्रवासियों के मुद्दे पर हंगामा, समर्थक और विरोधी भिड़े
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:47 IST
London: लंदन में भारतीय रेस्तरां में लगाई आग, खाना खा रहे पांच लोग झुलसे; संदिग्ध पिता-पुत्र गिरफ्तार #World #International #London #Uk #Britain #IndianRestaurantInLondon #SubahSamachar