Guwahati Masters: गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, तन्वी-थारुन अगले दौर में
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुवाहाटी मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तन्वी शर्मा और थारुन मन्नेपल्ली अपने-अपने मैच में जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंच गए हैं। तन्वी के अलावा महिला एकल में तान्या हेमंत, तस्नीम मीर, अश्मिता चालिहा, अनमोल खरब, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरुआ और श्रेया लेले ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में मेइराबाद लुवांग मैसनाम, संस्कार सारस्वत, मानव चौधरी, सनीथ दयानंद, समरवीर, आर्यमन टंडन, तुषार सुवीर, प्रणय शेट्टीगर, मिथुन मंजूनाथ और गिनपॉल सोना सभी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 19:30 IST
Guwahati Masters: गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, तन्वी-थारुन अगले दौर में #Badminton #National #IndianShuttlers #GuwahatiMasters #TanviSharma #TharunMannepalli #SubahSamachar
