भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के हर मंसूबे पर फेरा पानी : रमेश चंद
संवाद न्यूज एजेंसीनिगदू। माता राम प्यारी डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रम के विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यापक रमेश चंद ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पूरी दुनिया ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना का पराक्रम देखा। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के हर मंसूबे पर पानी फेरा। इसके लिए हम अपनी सेना के उन सभी जाबाज सिपाहियों को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपनी जान हथेली पर लेकर दुश्मन के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और सुरक्षित अपने घर पहुंचे। अंत में सभी बच्चों ने प्रांगण में वंदे मातरम, जय हिंद, जय हिंद की सेना के नारे लगाए और उन सभी जवानों और सिपाहियों को सलामी दी, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:45 IST
भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के हर मंसूबे पर फेरा पानी : रमेश चंद #IndianSoldiersFoiledEveryPlanOfTheEnemies:RameshChand #SubahSamachar