Indian Missing: छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा लापता; पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय की भारतवंशी छात्रा मशहूर पर्यटक शहर पुंटा काना से लापता हो गई। डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं। सुदीक्षा कोनांकी अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई थी। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुदीक्षा पांच अन्य छात्राओं के साथ रिउ रिपब्लिका रिसॉर्ट में ठहरी थी। उसे आखिरी बार छह मार्च को तड़के रिसॉर्ट के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वर्जीनिया के लाउडाउन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के हवाले से बताया गया कि सुदीक्षा पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा थी। सुदीक्षा का परिवार मूल रूप से भारत से है और 2006 से अमेरिका कास्थायी निवासी है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह डोमिनिकन गणराज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 08:34 IST
Indian Missing: छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा लापता; पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई #World #National #IndianStudentGoesMissing #IndianStudentMissing #DominicanRepublic #SubahSamachar