Women's T20 WC: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान बुधवार (28 दिसंबर) को कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टी20 विश्व कप का आयोजन 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा। साथ ही जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्राई-सीरीज के लिए भी टीम का एलान हुआ है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। ग्रुप-2 में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड है। ग्रुप की शीर्ष दो टीममें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर (फिटनेस पर निर्भर), राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिजर्व खिलाड़ी: सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह। पूजा वस्त्राकर को विश्व कप टीम में रखा गया है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। अगर पूजा अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाती हैं तो उनकी जगह मेघना सिंह को मौका दिया जा सकता है। महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत का शेड्यूल दिनांक विपक्षी टीम मैदान 12फरवरी पाकिस्तान केपटाउन 15फरवरी वेस्ट इंडीज केपटाउन 18फरवरी इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ 20फरवरी आयरलैंड पोर्ट एलिजाबेथ ट्राई-सीरीज में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें टी20 विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया तीन देशों की ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेगी। इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। ट्राई-सीरीज के लिए भारत की टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे। भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच ट्राई सीरीज का शेड्यूल दिनांक मैच मैदान 19जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 21जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 23जनवरी भारत बनाम वेस्टइंडीज बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 25जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 28जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 30जनवरी वेस्टइंडीज बनाम भारत बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन 2फरवरी फाइनल बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's T20 WC: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका #CricketNews #International #Women'sT20WorldCup #SubahSamachar