Team India: 1983 में मिली खिताबी जीत की तरह है भारतीय महिला टीम की सफलता, 52 वर्ष बाद समाप्त हुआ खिताबी सूखा
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो नवंबर 2025 को इतिहास रचा गया। बारिश के कारण महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला दो घंटे देरी से शुरू हुआ। लगातार इंतजार के बाद आखिरकार जब टॉस हुआ तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ये वही स्टेडियम है जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड चेज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इन सब के बीच भारतीय महिला टीम ने शानदार जज्बा दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराया और 52 वर्षों का खिताबी सूखा समाप्त कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:44 IST
Team India: 1983 में मिली खिताबी जीत की तरह है भारतीय महिला टीम की सफलता, 52 वर्ष बाद समाप्त हुआ खिताबी सूखा #CricketNews #National #IndianWomenTeam #WomensWorldCupTriumph #TeamIndiaJourneyInOdiT20WorldCup #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar
