Women's Hockey: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया, नवनीत कौर ने दागा मैच का एकमात्र गोल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। इसी के साथ ही भारत ने इस दौरे पर एकमात्र जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया। पर्थ हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत के लिए स्ट्राइकर नवनीत कौर ने 21वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा जो अंत में निर्णायक साबित हुआ और इसी के दम पर टीम जीत हासिल करने में सफल रही। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम को एक मई और तीन मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ क्रमशः 0-2 और 2-3 से शिकस्त मिली थी। मेहमानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांचवें और अंतिम मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेला और करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किए, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस ने उन्हें पहला गोल करने से रोक दिया। दूसरे क्वार्टर में छह मिनट बाद भारत ने उपकप्तान नवनीत कौर के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली। नवनीत ने शनिवार को भारत की 2-3 की हार में भी गोल किया था। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने के लिए बेताब थीं, लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा और बढ़त का सफलतापूर्वक बचाव किया।अंतिम क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's Hockey: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया, नवनीत कौर ने दागा मैच का एकमात्र गोल #Hockey #International #IndianWomenHockeyTeam #IndiaVsAustraliaHockey #NavneetKaur #SubahSamachar