Baghpat News: ऊर्जा निगम के कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन

बड़ौत। निजीकरण समेत 13 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। वहीं, जल्द मांग पूरी नहीं होने पर दोबारा से कार्य बहिष्कार कर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष के जिला संयोजक मनोहर सिंह तोमर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मनोहर सिंह तोमर ने बताया कि बिजली संशोधन विधेयक में सुधार पर सहमति बनी थी परंतु अभी तक नहीं कराया। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और अभियंताओं को पूर्व की भांति 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद अनुरूप समयबद्ध वेतनमान देने, कैशलेस उपचार की सुविधा, ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के निजीकरण का आदेश वापस लेने, उपकेंद्रों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से परिचालन तथा अनुरक्षण कराने के आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की थी। उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों में राधेश्याम गुप्ता, चन्द्रकांत, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, राज सिंह, दिनेश, सनी, अवर अभियंता नरेन्द्र प्रताप, राजीव, बूलचन्द, सुनील, प्रमोद, प्रदीप, अंकित आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: ऊर्जा निगम के कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन #IndicativeDemonstrationOfEmployeesOfEnergyCorporation #SubahSamachar