Bareilly News: ठंड में भारी पड़ रही बेपरवाही, जिला अस्पताल में आए तीन हजार मरीज

दवा और पर्चा काउंटर पर हुई नोकझोंक, प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जूझे दिव्यांगबरेली। बढ़ती ठंड के बीच जरा सी बेपरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। सुबह कोहरा, दिन भर मंडराती हल्की धुंध सांस और दमा रोगियों की परेशानी बढ़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में तीन हजार मरीजों का इलाज हुआ। सर्दी, बुखार, जुकाम, डायरिया, सीने में दर्द आदि से पीड़ित रोगियों की तादाद ज्यादा रही। शिविर में प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दिव्यांग भी जूझते रहे।जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की कतार रही। पर्चा काउंटर पर तैनात स्टाफ के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे तक 22 सौ नए पर्चे बने। करीब आठ सौ मरीज पुराना पर्चा लेकर दवा और परामर्श के लिए पहुंचे थे। वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. हरपाल सिंह के मुताबिक, सप्ताहभर से तापमान में गिरावट जारी है। दिन में गुनगुनी धूप और रात में ठिठुरन का अहसास हो रहा है। इससे सर्दी, बुखार, खांसी समेत सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, जकड़न के मरीज बढ़े हैं। बताया कि सामान्य दिनों में सौ से डेढ़ सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे, लेकिन सोमवार को संख्या ढाई सौ से अधिक रही। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र के मुताबिक बच्चे कोल्ड डायरिया, पेट दर्द, सर्दी, बुखार, खांसी की समस्या से पीड़ित रहे। उन्हें दवाएं दी गई हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ठंड में भारी पड़ रही बेपरवाही, जिला अस्पताल में आए तीन हजार मरीज #IndifferenceInColdIsTakingItsToll #ThreeThousandPatientsCameToTheDistrictHospital #SubahSamachar