IndiGo 6E2142 Turbulence: तृणमूल सांसद बोलीं- लगभग मौत जैसा एहसास... सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट को सलाम
नई दिल्ली सेश्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट बुधवार कोखराब मौसम के चलते क्षतिग्रस्त हो गई। इस विमान में सवार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता सागरिका घोष ने इस खतरनाक हवाई अनुभव को मौत जैसा अनुभव बताया। उन्होंनेकहा कि ऐसा लगा कि जिंदगी अब खत्म हो जाएगी। लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा गए थे।उन्होंने बताया कि पायलट ने स्थिति को देखते हुए श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को आपातकालकी सूचना दी। टीएमसी नेता घोषपार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार थीं, जिसे खराब मौसम के चलते तेज झटकों का सामना करना पड़ा। 'पायलट के साहस को सलाम' टीएमसी नेतासागरिका ने बताया कि विमान के आगे का हिस्साक्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि स्थिति खराब होने के बाद भीपायलट ने बड़े साहस से स्थिति को नियंत्रित किया। पायलट केसाहस और कुशलता के लिए उसे सलाम, जिसके चलते उन्होंनेविमान को सुरक्षित श्रीनगर में उतार दिया। बता दें कि विमान में कुल 220 लोग सवार थे,घटना के बाद सोशल मीडिया पर विमान के अंदर के वीडियो सामने आए, जिनमें यात्री घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी जान की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:-Delhi Rains: एक घंटे हवा में अटका रहा विमान, लगे झटके, डराती रही बादलों की गरज, यात्री ने बताया आंखों देखा हाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:43 IST
IndiGo 6E2142 Turbulence: तृणमूल सांसद बोलीं- लगभग मौत जैसा एहसास... सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट को सलाम #IndiaNews #National #IndigoFlight #SagarikaGhosh #PlaneDamaged #Tmc #JammuKashmir #DerekO'brien #NadimulHaque #ManikBhunia #SubahSamachar