Indigo Flight News:कोलकाता-जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने खोला फ्लैप स्विच, पुलिस ने लिया हिरासत में
कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान के दौरान एक यात्री ने विमान का इमरजेंसी फ्लैप स्विच खोल दिया। इस हरकत के कारण विमान में अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने लगा और कॉकपिट में पायलट को आपात स्थिति से जुड़ा अलर्ट संदेश प्राप्त हुआ। घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-114 में हुई, जो बीती रात को कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान चेतन नाम के एक युवक ने बिना किसी स्पष्ट कारण के फ्लैप स्विच खोल दिया। स्विच खुलते ही तेज आवाज के साथ इमरजेंसी अलार्म बज उठा, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई। अलार्म बजते ही पायलट और केबिन क्रू पूरी तरह सतर्क हो गए। कॉकपिट में मिले अलर्ट के बाद स्थिति की तुरंत जांच की गई। क्रू की सूझबूझ और तत्परता से हालात पर काबू पा लिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फ्लाइट शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 11 मिनट पर जयपुर पहुंची, जहां पहले से अलर्ट पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने संबंधित यात्री को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस तरह की लापरवाही से फ्लाइट की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपी यात्री से पूछताछ कर रही है कि उसने इमरजेंसी फ्लैप स्विच क्यों खोला और इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी। यह भी पढें-Thar Accident Jaipur:जयपुर में फिर थार का कहर; युवती को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को कुचला, एक की मौत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
Indigo Flight News:कोलकाता-जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने खोला फ्लैप स्विच, पुलिस ने लिया हिरासत में #CityStates #Jaipur #Rajasthan #IndigoFlightNews #KolkataToJaipurFlight #FlapSwitchIncident #AircraftSecurityBreach #PilotAndCrew #AirportSecurity #In-flightEmergencyAlarm #SubahSamachar
